छत्तीसगढ़राज्य
Trending

मुंबई की प्रसिद्ध गायक पद्म श्री कैलाश खेर के भक्ति गीतों के साथ आज तीन दिवसीय माता कौशल्या महोत्सव का समापन….

मातृशक्ति को समर्पित विश्व का एकमात्र कौशल्या माता का मंदिर छत्तीसगढ़ के चंदखुरी में स्थित है। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए मंदिर परिसर में तीन दिवसीय माता कौशल्या महोत्सव का आयोजन किया जाता है। आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के विशेष आतिथ्य सत्कार के साथ महोत्सव के तीसरे दिन का समापन होगा। इस दौरान प्रसिद्ध देशी गायक पद्म श्री कैलाश खेर माता कौशल्या धाम में श्रोताओं के समक्ष अपने भक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगे.

साथ ही मुंबई की मशहूर गायिका तृप्ति शाक्य, रायगढ़ के देवेश शर्मा के भक्ति गीत और स्थानीय महिला मानस मंडली द्वारा रामायण मानस का गायन भी होगा। गौरतलब है कि राम रामायण की परंपरा को जारी रखने के लिए रामायण मानस मंडली के कलाकारों को सम्मानित करने की परंपरा शुरू की गई थी. इसके तहत राज्य सरकार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान कर रही है। मानस मंडली को 5 हजार

संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत राष्ट्रपति के रूप में, गृह एवं पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे एवं नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया माता कौशल्या महोत्सव के समापन अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button