मध्य प्रदेशराज्य
Trending

मां नर्मदा की महाआरती में उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ व उनकी पत्नी शामिल……

मंगलवार की शाम संस्कारधानी जबलपुर में मां नर्मदा की अलौकिक छटा बिखेरने वाले पवित्र ग्वारीघाट पर मां नर्मदा की महाआरती में उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ व उनकी पत्नी शामिल हुए और आरती की भव्यता से अभिभूत हुए. उनके साथ राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल भी मां नर्मदा आरती में शामिल हुए।

उपाध्यक्ष श्री धनखड़ ने पुजारियों की उपस्थिति में स्वस्ति-वचन, हर-हर नर्मदा, मां नर्मदा मंत्रोच्चारण और नर्मदाष्टकम छंदों की गूंज पूरे विधि-विधान से की और मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की और देश की सुख-समृद्धि के लिए आरती उतारी। इस दौरान 12 वर्षीय लाडली लक्ष्मी तेजस्विनी दुबे ने मां नर्मदा को साफ-सुथरा रखने की सभी को शपथ दिलाई। उपराष्ट्रपति ने मां नर्मदा की मूर्ति की पूजा की और शीश नवाया।

पवित्र ग्वारीघाट के हर नुक्कड़ को फूलों और रंगों की रंगोली से सजाया गया था और दीपों से जगमगाया गया था। दूधिया रोशनी की जगमगाहट के बीच विद्युत साज सज्जा के बीच नर्मदा महाआरती में जैसे ही पांच अर्चकों ने शिरकत की, ग्वारीघाट का पूरा वातावरण धर्म, अध्यात्म, आस्था और श्रद्धा से सराबोर हो गया।

खाद्य उद्योग एवं जल शक्ति राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल व आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रतिनिधि) राज्य मंत्री, जल संसाधन राज्य मंत्री राम किशोर “नैनो” कांवरे व सांसद राकेश सिंह व राज्यसभा सांसद की भव्य आरती में माँ नर्मदा में सुश्री सुमित्रा वाल्मीकि ने भाग लिया।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button