छत्तीसगढ़

नवोदय विद्यालय कबीरधाम में बालिकाओं के लिए विज्ञान ज्योति कार्यक्रम का किया आयोजन…

भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संचालित विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के लिए जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय का चयन किया गया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश में लड़कियों के लिए “एसटीईएम” शिक्षा की सुविधा प्रदान करना और विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित के क्षेत्र में उनका उत्थान करना है।

जवाहर नवोदय विद्यालय कबीरधाम एवं राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदियाकला की कुल 50 छात्राओं का विज्ञान ज्योति स्कॉलर के रूप में चयन किया गया। सभी लड़कियों को 12,000 रुपये की स्कॉलरशिप मिलती है। एनईईटी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लगभग 8000 रुपये की गुणवत्ता वाली किताबें प्रदान की जाती हैं। नवोदय विद्यालय समिति के एलन कोटा कोचिंग के साथ विशेष अनुबंध के तहत 12वीं कक्षा की छात्राओं को साल भर नीट की कोचिंग और नोट्स भी मुहैया कराए गए।

इस कार्यक्रम के तहत सभी 50 लड़कियों को साइंस सेंटर रायपुर के फील्ड ट्रिप पर ले जाया गया। इसके साथ ही देश के जाने-माने वैज्ञानिकों, प्रोफेसरों और सलाहकारों से रूबरू साक्षात्कार के जरिए लड़कियों को मार्गदर्शन दिया जाता है।

विज्ञान ज्योति कार्यक्रम में दसवीं कक्षा की 50 छात्राओं का भी नामांकन हुआ। वर्ष के दौरान उन्हें कई राष्ट्रीय विशेषज्ञों द्वारा विज्ञान, प्रौद्योगिकी और गणित में प्रत्यक्ष रूप से प्रशिक्षित किया गया। विज्ञान ज्योति द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई विज्ञान किट के माध्यम से इन छात्राओं को खेलों में विज्ञान की कई अवधारणाएं समझाई गईं।

छिंदवार के आईएएस अधिकारी श्री माटी शीतला पटले, आईआईटी पटना के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अमित वर्मा, एनआईटी राउरकेला के सहायक प्रोफेसर कार्यक्रम डॉ. सिद्धार्थ देशमुख काबिले तारीफ रहे. IIASER तिरुवनंतपुरम के विद्वान प्रेमानंद कृशे ने लड़कियों को अनुसंधान के क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक बहुत ही ज्ञानवर्धक सत्र का आयोजन किया। आने वाले दिनों में अटल टिंकरिंग गतिविधि के तहत कई वैज्ञानिक उपकरणों पर एक लाइव सूचना सत्र आयोजित किया जाएगा। लड़कियों को जल्द ही छत्तीसगढ़ के एकमात्र मत्स्य महाविद्यालय ले जाया जाएगा जहां उन्हें वोकेशनल कोर्स की जानकारी दी जाएगी।

जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रभाकर झा, उप प्राचार्य श्रीवास्तव श्रीवास्तव एवं विज्ञान ज्योति कार्यक्रम समन्वयक श्री संतोष कुमार बिसेन ने कहा कि यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा और इससे अनेक छात्राओं को महत्वपूर्ण लाभ मिलेगा.

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button