
जिले के सुदूर अंचल में स्थित सीताराम गांव के ग्रामीणों के आग्रह पर बस्तर विकास प्राधिकरण से पानी की टंकी की आपूर्ति की गई. सीताराम के सरपंच गणेश कुमार नायक ने आज कलेक्टर कार्यालय कांकेर में पानी की टंकी सौंपी. इस अवसर पर अंतागढ़ के अन्य कलेक्टर बीएस यूआईके, एसडीएम कांकेर धनंजय नेताम, एसडीएम चारामा राकेश गोलचा, एसडीएम पखांजुर मनीष साहू उपस्थित थे. पानी की टंकी मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सीताराम गांव के अलावा सीताराम टोला, छिंदपादर, राजा मूला, कोपेनमुंडा आदि के करीब 1500 गांवों के निवासियों को पानी की टंकी उपलब्ध कराई जाएगी.