
रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के जल कार्य विभाग के अध्यक्ष संतोष सीमा साहू ने निगम मुख्यालय भवन के तृतीय तल सभाकक्ष में जल कार्य विभाग के अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक ली. एमआईसी सदस्य ने अधिकारियों से अमृत मिशन योजना, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 24× 7 पेयजल आपूर्ति योजना, रावणभाठा फिल्टरप्लांट की योजनाओं, जोनों की जलप्रदाय योजनाओं, जलागारों सहित विभाग के कार्यों और योजनाओं सहित विभागीय प्रक्रियाओं की जानकारी ली.बैठक में निगम की प्रभारी अपर आयुक्त श्रीमती कृष्णा खटीक, उपायुक्त जल डॉक्टर दिव्या चंद्रवंशी, मुख्य अभियंता यू. के. धलेन्द्र, अधीक्षण अभियंता बद्री चंद्राकर, संजय बागड़े, कार्यपालन अभियंता जल नर सिंह फरेन्द्र, कार्यपालन अभियंता अमृत मिशन अंशुल शर्मा सीनियर सहित जल विभाग के अन्य सम्बंधित अभियंतागणों की उपस्थिति रही.