तकनीकी
Trending

Xiaomi 13T जल्द ही भारत में जाने पुरे जानकारी….

Xiaomi भारत में अपना नया फ्लैगशिप फोन Xiaomi 13T लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह फोन सितंबर की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च से पहले फोन के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने आ गई है। फोन 1.5K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले से लैस है। फोन में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। हाल ही में Xiaomi ने मिक्स 3 फोल्ड, पैड 6 मैक्स और रेडमी K60 अल्ट्रा जैसे मॉडल लॉन्च किए हैं। फोन को मॉडल नंबर 2306EPN60G के साथ FCC सर्टिफिकेशन में भी देखा गया था

Xiaomi 13T को Xiaomi 12T के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। DLabs की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi 13T में 1.5K रेजोल्यूशन के साथ 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले होगा। डिस्प्ले 446ppi पिक्सल डेंसिटी, (2712 x 1220 पिक्सल) रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। वहीं, डिस्प्ले 2600 निट्स तक हाई ब्राइटनेस ऑफर करेगा। फोन मीडियाटेक डेमोनसिटी 8200-अल्ट्रा प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसमें 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज है।

फोन में फोटो खींचने के लिए दमदार कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ Leica 50-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस है। फोन में 50 मेगापिक्सल का Leica 2x टेलीफोटो लेंस और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस मिलेगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन 30fps पर 4k वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।

फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 5000 एमएएच की बैटरी होगी जो हाइपरचार्ज तकनीक के साथ 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी-सी पोर्ट, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4 और एनएफसी सपोर्ट है। फोन में वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट IP68 रेटिंग है। ब्लैक और अल्पाइन ब्लू रंग विकल्पों में उपलब्ध है

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button