जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां सेना की एक एंबुलेंस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इस हादसे में सेना के दो जवानों की मौत हो गई। शहीद हुए जवानों में एक राजौरी का रहने वाला था जबकि दूसरा जवान बिहार का रहने वाला था.
अधिकारियों ने कहा कि सेना की एक एंबुलेंस नियंत्रण रेखा के पास डुंगी गाला सेक्टर में उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई जब उसके चालक ने तेज मोड़ पर नियंत्रण खो दिया। उन्होंने कहा कि हादसे में एक एंबुलेंस चालक और एक जवान की मौत हो गई। इससे पहले पिछले साल सिक्किम में इसी तरह के हादसे में 16 जवानों की मौत हो गई थी।
जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में भीमबेर गली और पुंछ के बीच सेना के वाहन पर आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में राष्ट्रीय सेना राइफल्स के 5 जवान शहीद हो गए और 1 जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन पीएएफएफ यानी पीपल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट ने ली थी।