
पीएम मोदी की सुरक्षा पर सवाल? पाकिस्तान के एयरस्पेस से गुजरने पर मचा हड़कंप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से व्हाइट हाउस में मुलाकात हुई, जहां कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इससे पहले पीएम मोदी फ्रांस दौरे पर थे, लेकिन वहां पहुंचने के लिए उनके विमान ‘एयर इंडिया वन’ को पाकिस्तान के एयरस्पेस से होकर गुजरना पड़ा। इसी वजह से अब उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। दरअसल, अफगान हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण पीएम मोदी के विमान को पाकिस्तान से अनुमति लेकर वहां की सीमा में उड़ान भरनी पड़ी। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि जब पीएम मोदी का विमान पाकिस्तान के ऊपर से गुजर रहा था, तब उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी थी?
कौन करता है पीएम मोदी की सुरक्षा?
प्रधानमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) के पास होता है। यह विशेष कमांडो बल पीएम के चारों ओर सुरक्षा घेरे में तैनात रहता है। इसके अलावा, जब किसी देश का राष्ट्राध्यक्ष या प्रधानमंत्री किसी अन्य देश की यात्रा पर होता है, तो दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियां मिलकर सुरक्षा सुनिश्चित करती हैं।
‘एयर इंडिया वन’ – एक उड़ता किला
पीएम मोदी जिस विमान से यात्रा कर रहे थे, वह कोई साधारण विमान नहीं है। ‘एयर इंडिया वन’ में सुरक्षा के अत्याधुनिक इंतजाम होते हैं। इसमें मिसाइल डिफेंस सिस्टम भी मौजूद है, जो किसी भी खतरे से निपटने में सक्षम है। यह विमान अमेरिका से खरीदा गया है और इसे उड़ाने की जिम्मेदारी भारतीय वायु सेना के अनुभवी पायलटों की होती है।
पाकिस्तान के ऊपर से क्यों गुजरा पीएम का विमान?
सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी का विमान पाकिस्तान के शेखपुरा, हफीजाबाद, चकवाल और कोहाट जैसे इलाकों से होकर गुजरा और लगभग 46 मिनट तक पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में रहा। हालांकि, इस दौरान सुरक्षा में कोई लापरवाही नहीं बरती गई, क्योंकि पीएम मोदी का विमान उन्नत तकनीकों से लैस होता है और हर संभावित खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहता है। पीएम मोदी की पाकिस्तान के एयरस्पेस से उड़ान ने भले ही सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हों, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने इस यात्रा के दौरान किसी भी खतरे को भांपने और उससे निपटने के लिए पूरी तैयारी कर रखी थी।