राष्ट्रीय

अर्जेंटीना के विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को सॉकर जर्सी भेंट की


अर्जेंटीना के विदेश मंत्री सैंटियागो कैफैरो ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम की जर्सी भेंट की।

काफिरो 20 देशों के समूह के विदेश मंत्रियों की पहली बैठक में भाग लेने के लिए राजधानी में थे, जिसकी अध्यक्षता भारत करता है।

अर्जेंटीना के मंत्री ने मोदी को फोन किया।

पिछले महीने, अर्जेंटीना की ऊर्जा कंपनी वाईपीएफ के अध्यक्ष पाब्लो गोंजालेज ने मोदी को कप्तान लियोनेल मेस्सी के नाम और प्रतिष्ठित नंबर 10 के साथ अर्जेंटीना फुटबॉल टीम की जर्सी भेंट की थी।

पिछले दिसंबर में, मेसी ने फ्रांस को हराकर अर्जेंटीना को कतर में अपना तीसरा विश्व कप खिताब दिलाया।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button