राष्ट्रीय

New Rule : इस दिन से एटीएम और जीएसटी समेत कई नियम मे बदलाव….

अप्रैल खत्म होने में महज दो दिन शेष हैं। फिर मई का महीना शुरू होता है। हर महीने की शुरुआत से कोई न कोई नियम बदल जाता है। इन बदलावों का सीधा असर आपकी जेब पर पड़ता है। ऐसे में जरूरी है कि आप इन नियमों को जान लें, नहीं तो आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं इन बदलावों के बारे में…

उद्यमियों के लिए जीएसटी में मई की शुरुआत से बड़ा बदलाव होगा। नए नियम के तहत अब 100 करोड़ रुपये से अधिक के टर्नओवर वाली कंपनियों के लिए 7 दिनों के भीतर चालान पंजीकरण पोर्टल (आईआरपी) पर लेनदेन की पुष्टि अपलोड करना अनिवार्य है। वर्तमान में चालान बनाने और अपलोड करने की तारीख के लिए ऐसी कोई सीमा नहीं है।

बाजार नियामक सेबी ने म्यूचुअल फंड कंपनियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि निवेशक म्यूचुअल फंड में केवाईसी वाले ई-वॉलेट के जरिए ही निवेश करें. यह 1 मई से प्रभावी होगा। इसके बाद निवेशक केवाईसी वाले ई-वॉलेट के जरिए ही निवेश कर सकेंगे।

हर महीने की शुरुआत में सरकार एलपीजी, सीएनसी-पीएनजी की नई कीमतें प्रकाशित करती है। पिछले महीने सरकार ने 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 91.50 रुपये की कटौती की थी। उसके बाद दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर 2,028 रुपये का हो गया। हालांकि, घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सीएनजी-पीएनजी की कीमतों में भी बदलाव हो सकता है।

अगर आप पीएनबी के ग्राहक हैं तो यह बदलाव आपके लिए बेहद जरूरी है। अगर आपके बैंक खाते में पैसा नहीं है और आप एटीएम से पैसे निकालते हैं और लेनदेन विफल हो जाता है। तो बैंक 10 रुपये + जीएसटी चार्ज करता है।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button