राज्यमध्य प्रदेश
Trending

मध्य प्रदेश के पिछड़ी जनजाति के प्रतिनिधि राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुरमा से मिले….

मध्य प्रदेश के 65 विशेष पिछड़ी जनजाति (पीवीटीजी) के प्रतिनिधियों को राष्ट्रपति भवन, नवनिर्मित संसद भवन और अमृत उद्यान जाने का अनूठा अवसर मिलेगा। वह राष्ट्रपति भवन में होने वाली विशेष पिछड़ी जनजाति बैठक (पीवीटीजी बैठक) में भाग लेंगे। इसमें मध्यप्रदेश से बैगा जनजाति के 24, सहारन से 20 और भारिया से 21 प्रतिनिधि हैं, जिनमें 13 महिलाएं हैं। इन प्रतिनिधियों को राष्ट्रपति श्रीमती से मिलने का अवसर भी मिलेगा। द्रौपदी मुर्मू। यह कार्यक्रम इंटरनेशनल सेंटर डॉ. अंबेडकर ऑन ड्यूटी पाथ में होगा। देशभर के करीब 1456 आदिवासी भाइयों के लिए भोज भी होगा।

कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के बैगा समुदाय द्वारा परधोनी नृत्य की प्रस्तुति भी दी जाएगी। साथ ही बिहार, गुजरात, केरल, राजस्थान और ओडिशा के आदिवासी भाई भी अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। भारत सरकार का जनजातीय कार्य मंत्रालय एक विशेष प्रवासन कार्यक्रम आयोजित करता है। मध्य प्रदेश में प्रवासन का समन्वय जनजातीय कार्य विभाग के विशेष पिछड़ा जनजाति प्रभाग (पीवीटीजी) द्वारा किया जाता है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश की आदिवासी संस्कृति को गौरवान्वित करने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने चयनित प्रतिभागियों को सम्मानित किया और आदिवासी कलाकारों को बधाई दी। इसके साथ ही प्रमुख सचिव, जनजातीय कार्य, मध्य प्रदेश सरकार, डॉ. पल्लवी जैन गोविल ने कहा कि यह आयोजन देश और मध्य प्रदेश के आदिवासी गौरव और सांस्कृतिक पहचान को बढ़ावा देने की दिशा में एक अनूठी पहल होगी.

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के तामिया और पातालकोट की विशेष पिछड़ी जनजाति भारिया के लोगों ने राष्ट्रपति के लिए छिंद विशेषता मोर मुकुट लाए। इसके साथ ही उन्होंने पातालकोट की गुफाओं में पाई जाने वाली 24 तरह की दुर्लभ और विशेष जड़ी-बूटियां और भोजन भी उपहार के रूप में लिया। इनमें प्राकृतिक पातालकोट शहद, ककड़ी, चिरौंजी, गुल्ली, महुआ, बलहर बीज, हर्रा, सावों, कुटकी और बीज रहित आम शामिल हैं।

छिंदवाड़ा के पातालकोट की विशेष पिछड़ी जनजाति भारिया बंधु इस कार्यक्रम में “पातालकोटवासी है आदिवासी…”, “बारह गांव घूमना गारे…” और “धीरे धीरे जैस दूधी नदी…” गीत भी गाएंगे। . साथ ही प्रदेश के इन आदिवासी भाइयों को सेंट्रल लॉन में राष्ट्रपति के साथ भोजन करने और फोटो खिंचवाने का अवसर भी मिलेगा।

सम्मेलन में मध्य प्रदेश के 14 विशेष जनजाति बहुल जिलों छिंदवाड़ा, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, मुरैना, श्योपुर, बालाघाट, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी और मंडला के पीवीटीजी आदिवासी भाई शामिल हैं। दिन रहना।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button