पहलगाम आतंकी हमले के बाद 1,000 से ज्यादा भारतीयों ने पाकिस्तान छोड़ा, लौटे वतन

पिछले छह दिनों में 1,000 से ज्यादा भारतीयों ने पाकिस्तान से वाघा बॉर्डर के रास्ते वापस अपने घर लौटना शुरू कर दिया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद वीजा रद्द होने के चलते उन्हें अपनी यात्राएं बीच में ही छोड़नी पड़ीं, एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। सरकारी अधिकारी ने पीटीआई से कहा, “पिछले छह दिनों में 1,000 से ज्यादा भारतीय पाकिस्तान से वाघा बॉर्डर के जरिए भारत लौटे हैं। इसी तरह सोमवार तक 800 से ज्यादा पाकिस्तानी भी अपने देश वापस लौट चुके हैं।” अधिकारी ने आगे बताया कि जिन लोगों के पास लंबे समय के वीजा हैं, उन्हें लौटने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को ही 236 पाकिस्तानी अपने वतन लौटे, वहीं 115 भारतीय भी वाघा बॉर्डर पार कर भारत पहुंचे।
वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तान रेंजर्स और भारत के बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवानों ने लौट रहे लोगों के दस्तावेजों की पूरी जांच की, फिर उन्हें इमिग्रेशन के लिए आगे बढ़ने दिया। 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने फायरिंग कर दी थी, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है। इस हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने ली थी। दिल्ली में बुधवार को कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) ने कई अहम फैसले लिए, जिनमें अटारी स्थित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट को तुरंत बंद करने का निर्णय भी शामिल था।
अटारी-वाघा बॉर्डर भारत के अमृतसर और पाकिस्तान के लाहौर के नजदीक है। भारत ने दक्षिण एशियाई देशों के क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को दी गई वीजा छूट भी रद्द कर दी, जिसके बाद पाकिस्तान ने भी इसी तरह के कदम उठाए। अब पाकिस्तानी नागरिक SAARC वीजा एग्जेम्पशन स्कीम (SVES) के तहत भारत यात्रा नहीं कर पाएंगे और पहले से जारी सभी ऐसे वीजा रद्द कर दिए गए हैं।
पाकिस्तान में अब उन भारतीयों को भी सीमा पार करने की इजाज़त नहीं दी जा रही जिनके पास लंबे समय के वीजा, ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) कार्ड या ‘नो ऑब्जेक्शन टू रिटर्न टू इंडिया’ (NORI) स्टैम्प हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने भी साफ कर दिया कि भारत द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को जारी सभी मौजूदा वैध वीजा 27 अप्रैल से रद्द माने जाएंगे। हालांकि, जिन पाकिस्तानी नागरिकों के पास मेडिकल वीजा हैं, वे केवल 29 अप्रैल तक मान्य रहेंगे। भारत की तरह ही पाकिस्तान ने भी गुरुवार को वाघा बॉर्डर को बंद कर दिया, भारतीय नागरिकों के SAARC वीजा भी रद्द कर दिए और भारतीय उच्चायोग में तैनात सैन्य सलाहकारों को वापस भेजने के लिए कह दिया। पाकिस्तान ने बयान में कहा, “भारत से इस रास्ते के जरिए होने वाला हर तरह का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। जो लोग वैध दस्तावेजों के साथ पहले से सीमा पार कर चुके हैं, वे तुरंत लौट सकते हैं, लेकिन उन्हें हर हाल में 30 अप्रैल तक वापस लौटना होगा।”