मध्य प्रदेशराज्य
Trending

मुख्यमंत्री श्री चौहान भोपाल गेट पर तिरंगा फहराया और शहीदों को किया नमन…..

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगले वर्ष से भोपाल गौरव दिवस 1 जून को भोपाल में अवकाश रहेगा। आने वाली पीढ़ी को भोपाल के इतिहास से परिचित कराने के उद्देश्य से भोपाल के इतिहास पर केन्द्रित एक शोध संस्थान की स्थापना की जायेगी। भोपाल गौरव दिवस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान भोपाल गेट पहुंचे और सफाई मित्रों को आशीर्वाद दिया. उन्होंने भोपाल को एकता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि अनगिनत लोगों के बलिदान और वीर सपूतों के संघर्ष के कारण देश की आजादी के दो साल बाद 1 जून 1949 को भोपाल भारत का अभिन्न अंग बना।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रंग-बिरंगी झालरों, फूलों की वर्षा और आतिशबाजी के बीच राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने जन-गण-मन का जाप करने के बाद भारत माता को पुष्पांजलि अर्पित की और विलय के शहीदों को याद करने के लिए मशाल जलाई। शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि भी दी गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल फ्यूजन आंदोलन पर केन्द्रित चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नई पीढ़ी नहीं जानती कि 15 अगस्त 1947 को जब भारत आजाद हुआ था तब भोपाल आजाद नहीं हुआ था। नवाब ने भोपाल का भारत में विलय करने से इंकार कर दिया। ऐसे में भोपाल में फ्यूजन आंदोलन शुरू हो गया। उन्होंने आदरणीय उद्धव दास मेहता, बालकृष्ण गुप्ता और डॉ शंकर दयाल शर्मा के संघर्ष को याद करते हुए बोरास के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लगभग 100 सफाई मित्रों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। बताया गया कि भोपाल के सभी वार्डों में सफाई कर्मियों की सराहना की जा रही है।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान की एक जून को भोपाल का गौरव दिवस मनाने की पहल से आने वाली पीढ़ियां भोपाल के इतिहास से अवगत होंगी। मेयर श्रीमती। मालती राय ने भोपालवासियों को गौरव दिवस की बधाई दी। पूर्व महापौर श्री आलोक शर्मा उपस्थित थे।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button