मध्य प्रदेशराज्य
Trending
आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री भरत यादव की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित ऋणों पर की चर्चा…..
आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री भरत यादव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय बैंकिंग समिति ने पीएम स्ववित्तपोषण एवं प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित ऋणों पर चर्चा की. श्री यादव ने सभी बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिये कि 30 हजार ऋण प्रकरणों के लम्बित प्रकरणों को 3 दिन के अन्दर ऋण राशि का भुगतान करने के लिये कदम उठायें.
श्री यादव ने नगरीय संगठन के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बैंकों से समन्वय कर भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण करने के भी निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि योजना के तहत बैंकों द्वारा लौटाए गए मामलों पर 5 दिनों के भीतर कार्रवाई की जाए। श्री यादव ने कहा कि अगले सप्ताह फिर से ऋण वितरण की स्थिति की समीक्षा की जायेगी. इस दौरान अपर आयुक्त डॉ. सतेंद्र सिंह, अवधेश शर्मा सहित बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.