अंतराष्ट्रीय
Trending

म्यांमार में भूकंप से तबाही, भारत ने राहत और बचाव के लिए भेजे सैन्य विमान

भारत ने म्यांमार में भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए भेजी राहत सामग्री और बचाव दल

भारत ने म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप से प्रभावित लोगों की मदद के लिए पांच सैन्य विमानों के जरिए राहत सामग्री, बचाव दल और मेडिकल उपकरण भेजे हैं। इस भूकंप में अब तक 1,600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 3,000 लोग घायल हुए हैं। भारत ने इस आपदा से निपटने के लिए तेज़ी से ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ चलाया, जिसके तहत म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप प्रभावित इलाकों में राहत पहुंचाई जा रही है। नई दिल्ली से तीन C-130J और दो C-17 ग्लोबमास्टर विमानों के जरिए राहत सामग्री, दवाएं, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की 80 सदस्यीय टीम और सैन्य फील्ड अस्पताल भेजे गए हैं। भारतीय सेना की 50 (I) पैरा ब्रिगेड की एक विशेष बचाव टीम भी म्यांमार भेजी गई है। इस टीम में 118 जवान शामिल हैं, जिनमें मेडिकल और संचार इकाइयां भी हैं। यह टीम शनिवार रात म्यांमार की राजधानी नाय पी ताव पहुंची और मांडले क्षेत्र में बचाव अभियान शुरू किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शनिवार देर रात ‘X’ पर जानकारी देते हुए बताया, “भारतीय सेना की 118 सदस्यीय फील्ड हॉस्पिटल यूनिट और 60 टन राहत सामग्री लेकर दो C-17 विमान म्यांमार पहुंच चुके हैं। आज कुल पांच राहत विमानों ने म्यांमार में लैंड किया है।”

भारत की इस त्वरित मदद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को म्यांमार के वरिष्ठ जनरल मिन आंग हलैंग से बातचीत की और दुख की इस घड़ी में म्यांमार के लोगों के साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया। उन्होंने ‘X’ पर लिखा, “इस भयानक भूकंप में जान गंवाने वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। एक करीबी दोस्त और पड़ोसी के रूप में भारत म्यांमार के लोगों के साथ पूरी एकजुटता से खड़ा है। राहत सामग्री, मानवीय सहायता, खोज और बचाव दल प्रभावित क्षेत्रों में भेजे जा रहे हैं। #OperationBrahma” भारत ने अपने नौसैनिक जहाज INS सतपुड़ा और INS सवित्री के जरिए भी 40 टन मानवीय सहायता म्यांमार भेजी है। इस बीच, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि दक्षिण पूर्व एशिया में आई इस आपदा के पीड़ितों की मदद के लिए संयुक्त राष्ट्र प्रणाली सक्रिय रूप से राहत कार्य में जुटी है। उन्होंने संवेदना प्रकट करते हुए कहा, “मेरा दिल उन लोगों के साथ है, जो इस भयावह भूकंप से प्रभावित हुए हैं।”

Related Articles

Back to top button