मध्य प्रदेशराज्य
Trending

66वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता में फुटबॉल, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस और जूडो के प्रथम चरण के मैच

साइंस सेंटर भोपाल फुटबॉल ग्राउंड में रविवार को खेले गए बालक वर्ग के एकतरफा मुकाबले में पंजाब ने बिहार को 4-0 से हरा दिया। ग्राउंड नंबर 2 पर खेले गए रोमांचक मैच में केरल ने बिहार को 1-0 से हरा दिया। सीबीएसई और झारखंड का मैच गोलरहित बराबरी पर छूटा। पहले हाफ में उत्तर प्रदेश ने महाराष्ट्र के खिलाफ 2-0 की बढ़त ले ली जो अंत तक चली। लड़कों के फाइनल मैच में जम्मू-कश्मीर ने दादर और नगर हवेली को 2-0 से हराया।

आइकोनिक स्कूल ग्राउंड पर बालिका वर्ग के पहले मैच में उत्तर प्रदेश की बालिकाओं का पूरे दौर में दबदबा रहा, उत्तर प्रदेश ने राजस्थान को 3-0 से, महाराष्ट्र ने चंडीगढ़ को 1-0 से हराया। टीटी नगर स्टेडियम में मध्य प्रदेश की लड़कियों ने आईबी एसएसओ को 1-0 से हराया टेबल टेनिस लीग मैच गुजरात असम महाराष्ट्र सीबीएसई समाप्त हुआ और अंतिम आठ में लड़कों की श्रेणी में नॉकआउट मैच के लिए क्वालीफाई किया। पश्चिम बंगाल पुडुचेरी महाराष्ट्र दिल्ली चंडीगढ़ असम हरियाणा लड़कियों के वर्ग में डीएवी ग्रुप ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। सोमवार को लड़के और लड़कियों के टेबल टेनिस क्वार्टर फाइनल खेले गए। बालिका वॉलीबाल वर्ग में मध्य प्रदेश की टीम ने असम को हराकर नाकआउट में प्रवेश किया। हरियाणा ने हिमाचल प्रदेश को, गुजरात ने जम्मू-कश्मीर को और विद्या भारती ने आईपीसीसी की टीम को हराया। दिल्ली ने उत्तराखंड को हराया, पंजाब ने कर्नाटक को हराया और केरल ने पुडुचेरी को दूसरे वॉलीबॉल मैच में हराया।

45 किग्रा जूडो भार वर्ग में हरियाणा की अंकिता ने स्वर्ण पदक, गुजरात की दोडिया ने रजत तथा मध्य प्रदेश की नेहा और राजस्थान की निधि ने कांस्य पदक जीता।

52 किलोग्राम वर्ग में दिल्ली की तनु ने स्वर्ण पदक, दिल्ली की महक ने रजत पदक, मध्य प्रदेश के शुभम ने कांस्य पदक, दिल्ली की अंकिता शर्मा ने स्वर्ण पदक और महाराष्ट्र की साक्षी ने रजत पदक जीता।

लड़कों के जूडो वर्ग में हरियाणा ने एक बार फिर दम दिखाया, 60 किग्रा वर्ग में असम के लकी कैंप को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उत्तर प्रदेश के नितिन ने कांस्य पदक, त्रिपुरा के मोहम्मद इनाम ने स्वर्ण पदक और हिमांशु ने 55 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता।

इस वर्ग में हरियाणा गौरव ने कांस्य पदक जीता जबकि उत्तर प्रदेश संजू ने कांस्य पदक जीता।

जिले के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राएं मैच देखने व खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने आते हैं। पुरस्कार वितरण समारोह में आज मुख्य अतिथि के रूप में लोक शिक्षा आयुक्त श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव एवं राज्य शिक्षा केंद्र में मिशन के अपर निदेशक श्री लोकेश कुमार जांगिड़ आई.ए.एस. उपस्थित थे. लोक शिक्षा निदेशक श्री केके द्विवेदी, संयुक्त निदेशक लोक शिक्षा श्री अरविंद कुमार चोरघड़े, जिला शिक्षा निदेशक श्री अंजनी कुमार त्रिपाठी उपस्थित थे.

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button