राष्ट्रीय
पांच किलो IED बरामद, आतंकियों का सहयोगी गिरफ्तार… पुलवामा में आतंक की बड़ी साजिश नाकाम….
क्राइम न्यूज कश्मीर घाटी के पुलवामा में पुलिस और सुरक्षाबलों ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने यहां एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। इसके साथ करीब पांच किलो आईईडी बरामद किया गया। पुलिस और सुरक्षा बल मामले की जांच कर रहे हैं।
बता दें कि पुलवामा पुलिस ने आतंकी के सहयोगी इशफाक अहमद वानी को गिरफ्तार किया है। वह पुलवामा के अरिगाम इलाके का रहने वाला है। इसकी बरामदगी के बाद पुलिस ने करीब पांच किलोग्राम वजन का एक आईईडी जब्त किया है। इसकी वजह से पुलिस ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया। वहीं, लगातार तीन मुठभेड़ों के बाद उत्तरी कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने कहा कि अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को जमीन पर तैनात किया गया है, जबकि हवाई निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है।