
Celebrity Masterchef Winner: टीवी का पॉपुलर कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलेब्रिटी मास्टरशेफ’ का पहला सीजन शुरू से ही सरप्राइज से भरा रहा। 11 अप्रैल 2025, शुक्रवार को इस शो का फाइनल एपिसोड टेलीकास्ट हुआ, जो काफी इमोशनल और मज़ेदार रहा। इस ग्रैंड फिनाले में सबको पता चल गया कि शो का पहला विनर कौन बना है। सेलेब्रिटी मास्टरशेफ के पहले सीजन की ट्रॉफी उठाई गौरव खन्ना ने इस रियलिटी शो की ट्रॉफी जीतने वाले कोई और नहीं बल्कि टीवी के फेमस एक्टर गौरव खन्ना हैं। गौरव ने न सिर्फ एक्टिंग से बल्कि अब अपनी कुकिंग से भी लोगों का दिल जीत लिया है। चलिए जानते हैं कि गौरव खन्ना ने ये ट्रॉफी जीतने के साथ और क्या-क्या अपने नाम किया। कौन हैं गौरव खन्ना, जो बने सेलेब्रिटी मास्टरशेफ के पहले विनर? गौरव खन्ना टीवी की दुनिया का जाना-पहचाना नाम हैं। ‘अनुपमा’ सीरियल में अनुज का किरदार निभाकर उन्होंने जबरदस्त फेम पाया। अब इस कुकिंग शो में उन्होंने अपनी शानदार डिशेज़ से जजों को खूब इम्प्रेस किया। ग्रैंड फिनाले में उनकी खास डिश ने न सिर्फ स्वाद और प्रेजेंटेशन में बाज़ी मारी, बल्कि उनके इमोशनल सफर ने भी सबको छू लिया। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने कानपुर से अपनी ये जर्नी शुरू की थी।
गौरव खन्ना को क्या-क्या मिला जीतने पर? इस शो में गौरव का सफर बहुत ही कमाल का रहा। उन्होंने दिखा दिया कि वो सिर्फ अच्छे एक्टर ही नहीं, बल्कि बेहतरीन शेफ भी हैं। शो जीतने पर गौरव को ट्रॉफी के साथ-साथ 20 लाख रुपये की इनामी राशि और प्रीमियम किचन अप्लायंस भी मिला है। रणवीर बरार ने कुछ खास अंदाज में दी बधाई शो के जज रणवीर बरार ने गौरव खन्ना को बधाई देते हुए उनके साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। फोटो के साथ उन्होंने लिखा, “ये मायने नहीं रखता कि आप कहां से शुरुआत करते हैं, बल्कि ये जरूरी है कि आप कैसे खत्म करते हैं।”
रणवीर ने आगे लिखा, “क्या शानदार सीजन था, और क्या ज़बरदस्त कहानी रही। बधाई हो गौरव खन्ना, आपने सच में सबके दिल में अपनी जगह बना ली है। आपकी हर डिश में जुनून, मेहनत और क्रिएटिविटी साफ नजर आई। अब बेसब्री से इंतजार है कि आपकी फूड जर्नी आगे कहां ले जाती है। ढेर सारी शुभकामनाएं, हमारे पहले सेलेब्रिटी मास्टरशेफ!” सेलेब्रिटी मास्टरशेफ के रनर्स अप कौन रहे? ये शो 27 जनवरी 2025 से शुरू हुआ था और 11 अप्रैल को खत्म हुआ। ग्रैंड फिनाले में निक्की तंबोली फर्स्ट रनर-अप बनीं जबकि तेजस्वी प्रकाश ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा फैसल शेख और राजीव अदातिया भी टॉप 5 फाइनलिस्ट में शामिल रहे। फिनाले में खास मेहमान बने थे संजीव कपूर ग्रैंड फिनाले में खास बात ये रही कि शेफ विकास खन्ना और रणवीर बरार के साथ देश के जाने-माने शेफ संजीव कपूर भी बतौर जज शामिल हुए। उन्होंने फाइनलिस्ट की डिशेज़ टेस्ट कीं। मुकाबला बहुत कड़ा था, लेकिन गौरव खन्ना ने अपनी क्रिएटिविटी, टेक्निक और खाने से जुड़ी भावनाओं की वजह से बाज़ी मार ली।