बीजापुर जिला प्रशासन के नेतृत्व में 30 मई से 1 जून 2023 तक बीजापुर प्रखंड की सुदूर गामपुर पंचायत एवं उसके आसपास के गांवों के ग्रामीणों के हित में तीन दिवसीय समाधान शिविर का आयोजन किया गया. उक्त शिविर का आयोजन दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल गांव में किया गया था. उक्त शिविर को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह था जिसके फलस्वरूप 68 हितग्राहियों के राशन कार्ड बनवाये गये. 80 लाभार्थियों के आधार कार्ड और इसी तरह 233 व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जोड़े गए, जबकि 70 व्यक्तियों के नाम हटा दिए गए। साथ ही गांव वासियों को निःशुल्क दवा वितरण सहित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी गयी. शिविर के आयोजन ने ग्रामीणों में सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होने की आशा जगाई। मालूम हो कि गमपुरू की संवेदनशीलता और दुर्गम रास्तों के कारण प्रशासन का वहां तक पहुंचना मुश्किल है, फिर भी जिला प्रशासन द्वारा दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल में सुनियोजित तरीके से आयोजन किया गया.