छत्तीसगढ़
Trending

सरगुजा में वाराणसी रूट से आ रहा ट्रेलर बाराती से भरे बोलेर से टकराया…

बारातियों को वापस ला रही बोलेरो सामने से आ रहे क्लिंकर ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में चालक समेत चार लोगों की मौत हो गई। छह लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को इलाज के लिए अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया.

जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम खेसारी वाड्रफनगर गांव से एक बारात सूरजपुर जिले के लटोरी गांव के पास महेशपुर गांव आई थी. विवाह संपन्न होने के बाद बुधवार की सुबह दुल्हन को विदा कर बारातियों को लौटाने की प्रक्रिया भी हुई. इसी दौरान चालक व नौ अन्य बाराती भी बोलेरो गाड़ी में खेसारी लौटने के लिए निकल गए. सोंगरा के पास बनारस की तरफ से आ रहे क्लिंकर लोडिंग ट्रेलर से बोलेरो वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि चालक की मौके पर ही मौत हो गई, अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल इलाज के लिए सोंगरा बुनियादी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां तीन बाराती की मौत हो गई। जबकि चारों की हालत गंभीर बनी हुई है, उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है.

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button