राष्ट्रीय

Indian Navy: नेवी ने कोलकाता से शुरू की 7,500 किलोमीटर लंबी कार रैली, नौसेना प्रमुख ने दिखाई हरी झंडी

Indian Navy: ‘शं नो वरुण:’ नाम से अभियान को पूर्वी नौसेना कमान के कोलकाता स्थित नेवल बेस आईएनएस नेताजी सुभाष से नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया…

भारतीय नौसेना ने नेवी वेलफेयर एंड वेलनेस एसोसिएशन (एनडब्ल्यूडब्ल्यूए) के सहयोग से कोलकाता से 7,500 किलोमीटर लंबी विशाल तटीय कार रैली की शुरुआत की। ‘शं नो वरुण:’ नाम से अभियान को पूर्वी नौसेना कमान के कोलकाता स्थित नेवल बेस आईएनएस नेताजी सुभाष से नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस मौके पर यहां बंगाल एरिया के नेवल आफिसर इंचार्ज कमोडोर ऋतुराज साहू व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इसका समापन 19 अप्रैल को गुजरात के भुज, लखपत में होगा। रैली में 12 वाहनों का जत्था और 36 प्रतिभागी शामिल हैं। नेवी वेलफेयर एंड वेलनेस एसोसिएशन के सदस्य इस अभियान का हिस्सा हैं।

इस अवसर पर कमोडोर साहू ने कहा, इस अभियान के उद्देश्यों में समुद्री चेतना को प्रोत्साहित करना, आजादी का अमृत महोत्सव मनाना, अग्निपथ योजना सहित भारतीय नौसेना में रोजगार के अवसरों के बारे में जागरूकता कार्यक्रम चलाकर युवा पीढ़ी को नौसेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करना है।

कमोडोर साहू ने कहा, अभियान के दौरान रैली के मार्ग में नारी शक्ति का प्रदर्शन करने के साथ पूर्व सैनिकों व वीर नारियों के साथ बातचीत करना भी शामिल है। रास्ते में पडऩे वाले समुद्र तटों की सफाई और पर्यावरण जागरूकता फैलाने के लिए कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। यह कार अभियान 25 दिनों तक चलेगा और यह पूर्वी तट से भारत के पश्चिमी तट तक सभी तटीय राज्यों से गुजरते हुए लगभग 7,500 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button