
इंदौर मेट्रो: मार्च के अंत तक शुरू हो सकता है सफर, 24 मार्च को होगा बड़ा निरीक्षण इंदौर के लोगों के लिए मेट्रो का सफर जल्द ही हकीकत बनने वाला है। अगर सबकुछ योजना के मुताबिक चला, तो मार्च के आखिर तक मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू हो सकता है। इससे पहले, मेट्रो रेलवे सुरक्षा आयुक्त (CMRS) जनक कुमार गर्ग 24 मार्च को इंदौर पहुंचेंगे और पूरे सिस्टम की बारीकी से जांच करेंगे।
24 और 25 मार्च को होगा मेट्रो का गहन निरीक्षण
CMRS अपनी टीम के साथ सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर के 5.9 किलोमीटर लंबे ट्रैक और पांचों मेट्रो स्टेशनों का गहन निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान वे ट्रैक और स्टेशनों की संरचना, यात्री सुविधाएं और सुरक्षा मानकों की जांच करेंगे। इतना ही नहीं, वे ट्राली में बैठकर मेट्रो के वायडक्ट (ऊंचे ट्रैक) का भी निरीक्षण करेंगे। इससे पहले, 22 जनवरी को उन्होंने मेट्रो डिपो और कोच का निरीक्षण किया था।
80 किमी/घंटे की स्पीड से दौड़ेगी मेट्रो
निरीक्षण के दौरान मेट्रो कोच को 80 किमी प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड पर चलाया जाएगा। इस दौरान ब्रेकिंग सिस्टम, कंपन और यात्री सुरक्षा को परखा जाएगा। प्लेटफॉर्म पर कोच के रुकने और गति संतुलन की भी जांच की जाएगी। यदि यह परीक्षण सफल रहा, तो इंदौर मेट्रो के लिए यात्रियों का सफर शुरू होने का रास्ता साफ हो जाएगा।
यात्री सुविधाओं की भी होगी जांच
CMRS मेट्रो स्टेशनों पर बने ऑपरेशन रूम, इलेक्ट्रिकल सेक्शन, प्लेटफॉर्म, लिफ्ट, एस्केलेटर और अन्य यात्री सुविधाओं का भी निरीक्षण करेंगे। रेलवे बोर्ड पहले ही मेट्रो ट्रैक और कोच को लेकर अपनी मंजूरी दे चुका है। अब, अंतिम क्लीयरेंस मिलने के बाद इंदौर के लोग मेट्रो में सफर कर सकेंगे।
कई बार बदली गई मेट्रो की लॉन्चिंग डेट
- पहली डेडलाइन – जुलाई 2024
- दूसरी डेडलाइन – दिसंबर 2024
- तीसरी डेडलाइन – फरवरी 2025
- अब आखिरी डेडलाइन – मार्च 2025 के अंतिम सप्ताह
अब सबकी नजरें 24 और 25 मार्च के निरीक्षण पर टिकी हैं। अगर सबकुछ सही रहा, तो जल्द ही इंदौर के लोग मेट्रो की सवारी का आनंद ले सकेंगे।