स्वच्छ भारत मिशन की गतिविधियों में युवाओं को शामिल करें…
स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में मध्यप्रदेश को प्राप्त प्रथम स्थान 2023 में भी बरकरार रहना चाहिए। स्वच्छ भारत मिशन की गतिविधियों का कलैण्डर बनाकर उसमें युवाओं को शामिल करें। स्वच्छता के बारे में निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित करें। गतिविधियों को अधिक से अधिक बढ़ावा दें और इसमें गैर सरकारी संगठनों के सहयोग का उपयोग करें। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर कलक्टर्स कांफ्रेंस करेंगे। मैं खुद सभी 413 नगर निकायों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए चर्चा करूंगा। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने मंगलवार को मंत्रालय में मंत्रालयों की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिये. मंत्री श्री सिंह ने कहा कि नगर निकायों, हाउसिंग बोर्ड और टाउन एंड विलेज इन्वेस्टमेंट में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जाये. बाहरी कर्मचारियों की सेवा शर्तों में भी सुधार किया जाना चाहिए।
30 जून तक प्रादेशिक और भवन विकास के एकीकृत नियम जारी करें
मंत्री सिंह ने कहा कि सभी जिलों में नगर एवं ग्राम निवेश कार्यालय खोलने का प्रस्ताव तैयार किया जाए. मध्यप्रदेश एकीकृत भूमि एवं भवन विकास नियमावली-2022 एवं टी0डी0आर0 नियमावली में संशोधन की प्रक्रिया 30 जून तक पूर्ण करें।
डीपीआर में सड़कों के सौंदर्यीकरण को शामिल करें
मंत्री श्री सिंह ने मध्यप्रदेश नगरीय विकास कम्पनी के कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सड़क के साथ-साथ उसका सौंदर्यीकरण भी डीपीआर में आना चाहिए। वर्तमान परियोजनाओं को शीघ्र पूरा किया जाएगा। अभी से नए प्रोजेक्ट लाना शुरू कर दें। खुदाई के बाद सड़कों का सही ढंग से जीर्णोद्धार किया जाना चाहिए।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अमृत-2.0 में जल संरचनाओं और पार्क का काम मानसून से पहले पूरा करने का प्रयास करें. स्वीकृत कार्यों की डीपीआर शीघ्र तैयार कर कार्य प्रारंभ करें। प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री नीरज मंडलोई ने कहा कि अमृत योजना में अब तक 2 लाख 62 हजार जल कनेक्शन तथा 3 लाख 10 हजार सीवेज कनेक्शन दिये जा चुके हैं. अमृत-2.0 योजना के तहत कार्यों की स्वीकृति एवं डीपीआर तैयार करने का कार्य तेजी से चल रहा है। अमृत-2.0 योजना में जलापूर्ति, स्वच्छता, जल निकायों के जीर्णोद्धार और पार्क के निर्माण से संबंधित कार्य किए जाएंगे। इन कार्यों के लिए 11 हजार 786 करोड़ 83 लाख रुपये की व्यवस्था की गई है।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि लाडली बहना योजना में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप सभी नगरीय निकायों में पंजीयन सुनिश्चित किया जाये. व्यवस्था के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अब तक 10 लाख से ज्यादा लाड़ली बहन का रजिस्ट्रेशन शहर के प्राधिकरणों में हो चुका है।
श्री सिंह ने कायाकल्प अभियान की सराहना करते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण कार्य समय सीमा में हो। अभियान के हिस्से के रूप में 404 नौकरियों के लिए निविदाएं घोषित की गईं। उन्होंने अनाधिकृत कॉलोनियों को वैध करने की प्रक्रिया पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिये. नगर निगमों में कुल 3816 अनधिकृत कॉलोनियां चिन्हित की गईं। इनमें से 2273 कॉलोनियां पूर्व प्रकाशित थीं।
मंत्री श्री सिंह ने प्रधानमंत्री आवास पर कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये. हाउसिंग बोर्ड के कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के तौर पर प्लानिंग को पुनर्परिभाषित किया जाए। इस अवसर पर ग्रामीण एवं नगरीय निवेश आयुक्त श्री मुकेश चन्द्र गुप्ता, नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त श्री भरत यादव, मध्यप्रदेश गृह निर्माण मंडल के आयुक्त श्री चन्द्रमौलि शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.