मध्य प्रदेशराज्य
Trending

मंत्री श्री सखलेचा का कहना मुख्यमंत्री सिखो-कामवाओ योजना से युवाओं को मिलेगा रोजगार…..

मुख्यमंत्री सिखो-कमो योजना के तहत कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. इस योजना से सरकार बेरोजगारी को खत्म करने की कोशिश कर रही है। एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा बुधवार को नीमच में जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

मंत्री श्री सखलेचा ने जिले के 925 युवाओं को विभिन्न योजनाओं के तहत 12 करोड़ 16 लाख 90 हजार रुपये के लाभ का वितरण भी किया. उन्होंने सिंगल क्लिक से 16 एमएसएमई इकाइयों को तीन करोड़ 72 लाख रुपये की अनुदान राशि भी हस्तांतरित की।

नीमच जिले में 216 नवीन उद्योगों की स्थापना, 10 हजार रोजगार का सृजन

एमएसएमई मंत्री सखलेचा ने जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में कहा कि नीमच जिले में गत एक वर्ष में 216 नये लघु एवं बड़े उद्योग प्रारंभ किये गये हैं. इन उद्योगों से 10 हजार युवाओं को रोजगार सृजित किया गया है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी उद्योग सिखो-कमानी योजना में अपनी जरूरत के अनुसार युवाओं का चयन कर प्रशिक्षण दें। इस योजना के तहत जिले के करीब 3 हजार युवाओं को कौशल विकास मिलेगा। प्रशिक्षण अवधि के दौरान राज्य सरकार द्वारा युवाओं को 8,000 से 10,000 रुपये प्रति माह की राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सीखो-कमो योजना के तहत विभिन्न प्रतिष्ठित आईटी कंपनियां भी युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करेंगी।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button