मध्य प्रदेश
मंत्री श्री दत्तीगांव ने बदनवार उद्वहन सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का किया अवलोकन
औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने धार जिले में रु. उन्होंने 1520 करोड़ 92 लाख की लागत से बदनवार उद्वहन सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. निर्माण कार्य समय पर व गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश
परियोजना की पूरी जलापूर्ति प्रणाली भूमिगत पाइपों पर आधारित होगी, जिससे 125 गांवों के 50 हजार हेक्टेयर में सिंचाई होगी। साथ ही कमान क्षेत्र की झीलों में भी पानी उपलब्ध कराया जाएगा। प्रत्येक किसान को ढाई हेक्टेयर तक 23 मीटर प्रेशराइज्ड पानी उपलब्ध होगा। इससे किसान सूक्ष्म सिंचाई स्प्रिंकलर/ड्रिपर्स के उपयोग से कम पानी में अधिक सिंचाई कर सकेंगे। साथ ही इस विधि से सिंचाई करने पर किसान को खेत को समतल करने की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है।