मध्य प्रदेशराज्य
Trending

भ्रष्टाचार पर कोई कसर नहीं छोड़ी जाए, सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए….

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में धर्मांतरण और आतंकी गतिविधियों के षड़यंत्र को किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जायेगा. राज्य में भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है, भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी क्रम में प्रथम श्रेणी अधिकारी को कल ही ड्यूटी से मुक्त कर दिया गया। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कोई कसर नहीं छोड़ी जानी चाहिए, तत्काल सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। मंत्री अपने विभागों में सतर्क रहें और भ्रष्टाचार के खिलाफ तत्काल उपाय सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय में मंत्रिपरिषद की बैठक के पूर्व मंत्रियों को संबोधित कर रहे थे. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में वंदे-मातरम गीत से हुई।

युवाओं के लिए विशेष कैबिनेट होगी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आम जनता को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान चलाया जा रहा है. यह सुनिश्चित किया जाए कि अभियान के लिए चिन्हित सभी कार्य समय सीमा में हो और किसी को कोई परेशानी न हो। मंत्री अपने-अपने क्षेत्र व विधानसभा क्षेत्र में लगातार अभियान की निगरानी करें। राज्य स्तर पर भी नियमित नियंत्रण होगा। विकास यात्रा हो या जनसेवा अभियान, जनकल्याण और विकास की गतिविधियां चलती रहेंगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 17 मई को युवा कार्यक्रमों को लेकर कैबिनेट की विशेष बैठक होगी.

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button