छत्तीसगढ़राज्य
Trending

पार्टी विश्वासघात एक तरफ, भाजपा ने 3 पार्षदों को बाहर का रास्ता दिखा दिया…..

इस वक्त की बड़ी खबर छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से आई है. बीजेपी ने अपने तीन पार्षदों को पार्टी से निलंबित कर दिया है. आरोप है कि केशकल नगर पंचायत में उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के दौरान प्राथमिक परीक्षा में भाजपा उपाध्यक्ष को वोट नहीं दिया. बीजेपी के तीन पार्षद हेमंत बंधे, शशिकला ठाकुर और गीता ठाकुर की वजह से पार्टी पर भारी संकट मंडरा रहा था.

संगठन और पार्टी दोनों ने अपने-अपने पार्षदों की इस हरकत के चलते तीनों पार्षदों को उनके कर्तव्यों से निलंबित कर दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोड़ा ने निलंबन आदेश जारी किया।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button