छत्तीसगढ़राजनीति

PM नरेंद्र मोदी और अमित शाह आयेंगे छत्तीसगढ़ : अमित शाह कवर्धा में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित, तो PM मोदी 8 अप्रैल को आयेंगे छत्तीसगढ़

रायपुर, 03 अप्रैल 2024

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी शिद्दत से जुट चुकी है । बीजेपी के चुनावी अभियान को और गति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गृहमंत्री अमित शाह भी छत्तीसगढ़ आने वाले हैं । तय कार्यक्रम के मुताबिक गृहमंत्री अमित शाह 6 अप्रैल को राजनांदगांव लोकसभा के कवर्धा में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं, तो वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अप्रैल को छत्तीसगढ़ आयेंगे ।

आपको बताते चलें कि बीजेपी इस बार छत्तीसगढ़ में क्लीन स्वीप के इरादे से आगे बढ़ रही है और 11 में से 11 लोकसभा सीटों पर विजय की तैयारी में हैं ।

छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में लोकसभा के चुनाव होने हैं । पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल, दूसरे चरण का 26 अप्रैल और तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होने है । पहले चरण में बस्तर, दूसरे चरण में कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव लोकसभा सीट में चुनाव होना है ।

Related Articles

Back to top button