छत्तीसगढ़राज्य
Trending

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने अस्पताल का औचक किया निरीक्षण……

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने रविवार शाम आठ बजे कवर्धा जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के विभिन्न विभागों का दौरा किया और मरीजों से इलाज के संबंध में फीडबैक लिया। उन्होंने रात्रि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों व अन्य स्टाफ के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने उन्हें जिला अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बताया। श्री परदेशी ने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया तथा अस्पताल द्वारा उपलब्ध करायी जा रही चिकित्सा सुविधाओं में निरंतर सुधार करने का निर्देश दिया.

स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री परदेशी ने अस्पताल के आपातकालीन विभाग, एसएनसीयू और सर्जिकल विभाग का निरीक्षण किया और वहां इलाज करा रहे मरीजों से चर्चा की. उन्होंने चिकित्सा विभाग में इलाज करा रहे मरीजों एवं उनके परिजनों से चर्चा कर अस्पताल की सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने वहां मरीजों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता के बारे में भी पूछा। श्री परदेशी ने एनआरसी और शिशु रोग विभाग का निरीक्षण किया और वहां मौजूद शिशु रोग विशेषज्ञ से अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में पूछा। इस दौरान कबीरधाम जिला पंचायत के महाप्रबंधक श्री संदीप अग्रवाल, सीएमएचओ-सह-सिविल सर्जन डॉ. सूर्यवंशी और क्षेत्र कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री सृष्टि शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button