
बांग्लादेश: बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मंगलवार को अपनी पुरानी पार्टी ‘अवामी लीग’ को बैन करने की धमकियों पर सख्त प्रतिक्रिया दी और साफ कहा कि ये पार्टी कोई “परजीवी” नहीं है और ना ही बाढ़ के पानी के साथ बहकर आई है। भारत से पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को वर्चुअल संबोधन में हसीना ने कहा, “अंतरिम सरकार की यह हिम्मत देख कर मैं हैरान हूं,”। हसीना पिछले साल अगस्त में बांग्लादेश से भागकर भारत आ गई थीं, जब स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन (SAD) नाम के छात्र संगठन के नेतृत्व में हुए आंदोलन से उनका करीब 16 साल पुराना शासन खत्म हो गया। नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस, जिनका हसीना की सरकार से लंबे समय से टकराव था, पेरिस से तीन दिन बाद बांग्लादेश लौटे और SAD की तरफ से नामित होकर अंतरिम सरकार का कार्यभार संभाल लिया। इसी संगठन ने अवामी लीग को बैन करने की मांग उठाई थी। SAD के कुछ नेता अब ‘नेशनल सिटिजन पार्टी’ (NCP) नाम से एक नई पार्टी बना चुके हैं, जो जाहिर तौर पर यूनुस के समर्थन से बनाई गई है। इसी सरकार ने अब अवामी लीग की छात्र शाखा ‘छात्र लीग’ को भी भंग कर दिया है।
हसीना ने कहा कि अवामी लीग की स्थापना 1948 में पूर्वी पाकिस्तान में लोगों के अधिकारों की लड़ाई के लिए की गई थी, और इसी पार्टी ने 1971 के मुक्ति संग्राम में भी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा, “जिस देश में वो अब रह रहे हैं, उसका नाम भी बंगबंधु शेख मुजीब ने ही रखा था। उन्होंने अवामी लीग के संगठन के ज़रिए लोगों को जोड़ा और देश को आज़ादी दिलाई।” 77 वर्षीय हसीना ने पूछा कि अवामी लीग को बैन करने की मांग करने वालों को आखिर क्या हक है? उन्होंने यूनुस को ‘तानाशाह’ बताते हुए कहा कि वो मज़दूरों, शिक्षकों, छात्रों और दूसरे लोगों के साथ सख्ती से पेश आए जो अपने हक की मांग कर रहे थे। हालांकि यूनुस की इस मांग को बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) और अन्य ज्यादातर राजनीतिक दलों ने कोई समर्थन नहीं दिया है। लेकिन NCP और कुछ कट्टरपंथी समूह ‘मुझीबवादी संविधान’ कहकर 1972 के असली संविधान को ही खत्म करने की बात कर रहे हैं। SAD ने पिछले साल जुलाई में सरकारी नौकरियों में कोटा सिस्टम को लेकर आंदोलन शुरू किया था, जो अगस्त की शुरुआत में सरकार को गिराने की मुहिम में बदल गया, जब सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों पर सख्ती की और सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतज़ार करने की बजाय प्रदर्शन जारी रखा।
संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 15 जुलाई से 15 अगस्त 2024 के बीच करीब 1,400 लोगों की जान गई – इनमें पुलिस और सरकारी समर्थक छात्र संगठन ‘छात्र लीग’ के हाथों मारे गए लोग, और बाद में जवाबी हिंसा में मारे गए पुलिसकर्मी व पूर्व सरकार के समर्थक शामिल हैं। हसीना ने कहा, “हमें अब हिसाब करना होगा कि उनके बनाए गए ‘शहीदों’ की लिस्ट में कितने लोग हैं और हमारे कार्यकर्ताओं, पुलिसवालों, अल्पसंख्यकों, मज़दूरों, छात्रों और शिक्षकों में से कितनों को मारा गया। मेरा मानना है कि हमारी तरफ की संख्या ज्यादा होगी।” हसीना ने ये भी कहा कि उनके शासन के दौरान किसी भी विरोधी छात्र संगठन जैसे इस्लामी छात्र शिबिर या छात्र दल के छात्रों को पढ़ाई से नहीं रोका गया। “लेकिन आज अगर किसी का छात्र लीग से कोई नाता है, तो उनकी डिग्री रद्द कर दी जा रही है और उन्हें पढ़ाई तक नहीं करने दी जा रही। अब सोचिए असली तानाशाह कौन है?”
हसीना ने यूनुस पर जमकर हमला बोला और कहा कि उन्होंने बिना किसी संवैधानिक अधिकार और जनादेश के सत्ता पर कब्ज़ा कर लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि यूनुस ने विदेशी पैसे से एक ‘सुनियोजित साजिश’ के तहत ये सब किया और भोले-भाले छात्रों और आम लोगों को बहकाया। उन्होंने कहा, “उस वक्त शायद लोगों को ये साजिश समझ नहीं आई, लेकिन अब जरूर समझ में आ गई होगी। मुझे उनसे कोई गिला नहीं है। लेकिन जिन लोगों ने यूनुस से पैसे लेकर ये साजिश जमीन पर उतारी, उनका एक दिन बांग्लादेश में मुकदमा जरूर चलेगा।” हसीना ने आगे कहा, “अब यूनुस का असली चेहरा पूरी दुनिया के सामने आ गया है – वो कैसा धोखेबाज़, भ्रष्ट और उग्रवादी व्यक्ति है।” उन्होंने यूनुस के सत्ता में आने के तरीके पर सवाल उठाते हुए कहा, “वो किसी जन आंदोलन के ज़रिए सत्ता में नहीं आए, बल्कि एक चालाक योजना के ज़रिए सत्ता पर काबिज़ हो गए। ऐसे में उनके आदेशों की क्या वैधता है?” पूर्व प्रधानमंत्री ने बिना किसी पार्टी का नाम लिए NCP के नेताओं की आलोचना करते हुए कहा, “इनकी हिम्मत देख कर मैं चौंक गई हूं।” उन्होंने यह भी दोहराया कि “मैं सब कुछ छोड़कर नहीं आई हूं। संविधान के मुताबिक, मैं जनता की प्रतिनिधि हूं और संसद के निर्वाचित सदस्य की हैसियत से मैं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हूं। इनकी सत्ता की कोई वैधता नहीं है।” अगर आप चाहें तो इस लेख से जुड़ी हेडलाइन या शॉर्ट सोशल मीडिया कैप्शन भी तैयार कर सकता हूँ।