
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को श्रीलंका से भारत लौटते वक्त फ्लाइट से ‘राम सेतु’ के दर्शन किए। मोदी ने इस पल का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर करते हुए लिखा, “थोड़ी देर पहले जब मैं श्रीलंका से लौट रहा था, तो राम सेतु के दर्शन करने का सौभाग्य मिला। और ये एक तरह से दिव्य संयोग ही था कि उसी वक्त अयोध्या में सूर्य तिलक भी हो रहा था।” उन्होंने आगे लिखा, “दोनों के दर्शन का आशीर्वाद मिला। प्रभु श्रीराम हम सभी को जोड़ने वाले हैं। उनकी कृपा हम सब पर बनी रहे।” राम सेतु को भारत में कई लोग वह पवित्र पुल मानते हैं जिसे भगवान श्रीराम ने अपनी वानर सेना के साथ मिलकर लंका जाने और रावण पर विजय पाने के लिए बनाया था। प्रधानमंत्री मोदी इसके बाद तमिलनाडु पहुँचे जहाँ उन्होंने राम नवमी के मौके पर पूजा-अर्चना की और कुछ विकास योजनाओं का उद्घाटन भी किया।