
कुणाल कामरा फिर विवादों में, महाराष्ट्र पुलिस ने भेजा नोटिस, T-Series ने भी दी कानूनी चेतावनी
कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। महाराष्ट्र पुलिस ने उन्हें डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर विवादित कविता सुनाने के मामले में दो नोटिस जारी किए हैं और 31 मार्च तक पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। वहीं, इस बीच कामरा ने अपने X (पहले ट्विटर) हैंडल पर एक नया पैरोडी वीडियो जारी किया, जो 80 के दशक की सुपरहिट फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ के मशहूर गाने ‘हवा हवाई’ का पैरोडी वर्जन था।
कॉपीराइट विवाद में फंसे कुणाल कामरा
मशहूर म्यूजिक लेबल टी-सीरीज ने इस पैरोडी सॉन्ग को लेकर कॉपीराइट नोटिस भेजा है। इसकी जानकारी खुद कुणाल कामरा ने अपने सोशल मीडिया पर दी। गौरतलब है कि उन्होंने हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसते हुए एक पैरोडी सॉन्ग जारी किया था। इस गाने के बोल कुछ इस तरह थे— “इन सड़कों को बर्बाद करने, ब्रिज गिराने ये है आई, इसे कहते हैं तानाशाही,
सैलरी चुराने ये है आई, इसे कहते हैं निर्मला ताई।” इस वीडियो में उन्होंने खराब सड़कों, ट्रैफिक की समस्याओं और पुलों के गिरने के मुद्दों पर सरकार को घेरा और आरोप लगाया कि आम जनता परेशान हो रही है, जबकि बड़े कॉरपोरेट्स को फायदा पहुंचाया जा रहा है।
यूट्यूब से हटाया गया वीडियो, कमाई पर लगा ब्रेक
टी-सीरीज की ओर से कॉपीराइट नोटिस मिलने के बाद, कामरा का स्टैंड-अप स्पेशल ‘नया भारत’ यूट्यूब पर ब्लॉक कर दिया गया है। इस कारण वीडियो की विजिबिलिटी और मोनेटाइजेशन बंद कर दिया गया, जिससे अब उनकी इस कंटेंट से कोई कमाई नहीं होगी।
‘कलात्मक स्वतंत्रता पर हमला’ – कुणाल कामरा
इस फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कुणाल कामरा ने टी-सीरीज पर आरोप लगाया कि यह पैरोडी और व्यंग्य जैसी कलात्मक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा— “हैलो टी-सीरीज, कठपुतली बनना बंद करो। पैरोडी और व्यंग्य कानूनी रूप से फेयर यूज के तहत आते हैं। मैंने गाने के ओरिजिनल लिरिक्स या इंस्ट्रुमेंटल का इस्तेमाल नहीं किया है। अगर तुम इस वीडियो को हटाते हो, तो फिर हर कवर सॉन्ग और डांस वीडियो को भी हटाना पड़ेगा। क्रिएटर्स, कृपया इसे नोट करें।”
शिवसैनिकों ने कॉमेडी क्लब में की थी तोड़फोड़
कुणाल कामरा को लेकर विवाद तब और बढ़ गया, जब उन्होंने अपने एक वीडियो में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया और उन्हें ‘गद्दार’ कह दिया। इस पर शिवसैनिकों ने नाराजगी जताई और खार के हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ कर दी।
‘डरने वाला नहीं’ – कामरा का जवाब
इस हमले का वीडियो खुद कामरा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया और साफ कहा कि वे अपने बयानों के लिए माफी नहीं मांगेंगे और न ही डरकर छिपेंगे। उन्होंने कहा, “मैं खुलकर अपनी बात रखूंगा और पुलिस जांच में पूरा सहयोग करूंगा।” अब देखना होगा कि इस पूरे विवाद में आगे क्या मोड़ आता है और कामरा के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस और टी-सीरीज की कार्रवाई क्या रूप लेती है।