
पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला नाकाम, शांगला में पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए हमलावरों को खदेड़ा पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम में बसे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के शांगला जिले में पुलिस ने एक बड़े आतंकी हमले को वक्त रहते नाकाम कर दिया। यह इलाका स्वात जिले की सीमा से लगा हुआ पहाड़ी इलाका है, जहां शुक्रवार देर रात पुलिस की एक चेकपोस्ट पर हमला हुआ था। खैबर पख्तूनख्वा के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस जुल्फिकार हामिद ने मीडिया को बताया कि शांगला जिले के शिकोलाई पुलिस पोस्ट पर आतंकियों ने रात के अंधेरे में अचानक हमला किया, लेकिन पुलिस ने तेजी से जवाब देते हुए उनका मंसूबा नाकाम कर दिया। आईजी ने बताया कि आतंकियों ने हल्के और भारी दोनों तरह के हथियारों का इस्तेमाल किया, लेकिन शांगला पुलिस ने डटकर जवाब दिया और उन्हें भागने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई।
आईजी हामिद ने कहा कि हमारे पुलिस जवानों का हौसला पूरी तरह बुलंद है और हमारी फोर्स किसी भी आतंकी हमले का डटकर मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने ये भी कहा कि खैबर पख्तूनख्वा पुलिस में इतनी ताकत और तैयारी है कि वो किसी भी हालात में तुरंत और सख्त कार्रवाई कर सके। हाल के दिनों में पाकिस्तान में खासकर बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा बलों और पुलिस चौकियों पर हमलों में अचानक तेजी देखी गई है। शांगला जैसे दुर्गम और जंगलों से घिरे इलाकों में बनी चेकपोस्ट को ऐसे हमलों के लिए खासा संवेदनशील माना जाता है।