छत्तीसगढ़राज्य

रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी का प्रसारण विशेष रूप से राजभवन पर…

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो शो ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी का प्रसारण देश भर के राजभवनों में विशेष रूप से किया जाएगा। यह कार्यक्रम भी राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ राजभवन में आयोजित होगा। यह कार्यक्रम सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित किया जाएगा। राज्यपाल के सचिव श्री अमृत खलखो ने आज यहां राजभवन में बैठक कर इसकी विस्तृत रूपरेखा तैयार करने एवं समन्वय के संबंध में चर्चा की. बैठक में राज्यपाल के निजी सचिव श्री बी.एस. बेहरा, उप सचिव श्री दीपक अग्रवाल, पत्र सूचना कार्यालय के उप निदेशक श्री सुनील तिवारी, दूरदर्शन एवं आकाशवाणी के केन्द्रीय निदेशक एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.


बैठक में बताया गया कि इस संबंध में एक राष्ट्रीय स्तर की कमेटी का गठन किया जाना है। इसके अलावा राजभवन में ‘मन की बात’ के प्रसारण की विस्तृत व्यवस्था पर भी चर्चा की गई. कार्यक्रम के हिस्से के रूप में, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय द्वारा पिछले ‘मन की बात’ कार्यक्रमों के संबंध में एक विशेष फोटो प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button