
देशभर में सोमवार को मनाई जाएगी ईद-उल-फितर, चांद के दीदार के बाद हुआ ऐलान
रमजान के पवित्र महीने के खत्म होने के साथ ही ईद-उल-फितर का त्योहार पूरे देश में सोमवार, 31 मार्च को मनाया जाएगा। शनिवार शाम चांद के दीदार के बाद यह घोषणा की गई। फतेहपुरी मस्जिद के इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने बताया कि रुएत-ए-हिलाल कमेटी ने देशभर के अलग-अलग इलाकों से जानकारी जुटाई, जिसमें कई जगहों से चांद देखे जाने की पुष्टि हुई। इसी आधार पर तय किया गया कि ईद सोमवार को मनाई जाएगी।ईद को आपसी भाईचारे और मेल-जोल का त्योहार बताते हुए उन्होंने कहा, “हम दुआ करते हैं कि हमारे देश में प्यार, भाईचारा और एकता बनी रहे और और ज्यादा मजबूत हो।”बता दें कि ईद-उल-फितर पूरी दुनिया में अलग-अलग दिन मनाई जाती है, क्योंकि इसका निर्धारण चांद के दिखने पर होता है। इस दिन शव्वाल महीने की शुरुआत होती है, जो इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से रमजान के बाद आता है। ईद रमजान के एक महीने के रोजे खत्म होने की खुशी में मनाई जाती है।