मध्य प्रदेशराज्य
Trending

कन्या विवाह योजना को सरकार ने व्यवस्थित रूप दिया, मुख्यमंत्री श्री चौहान सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल….

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बेटी को बोझ नहीं बल्कि वरदान बनाने की दिशा में हमारा प्रयास है। राज्य सरकार ने 2006 में बेटी की शादी को परिवार पर बोझ नहीं बनाने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की थी। इस कार्यक्रम के तहत पिछले 16 सालों में हजारों बेटियों की शादी हो चुकी है। भारतीय संस्कृति में विवाह को एक संस्कार माना गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विवाह में केवल दूल्हा-दुल्हन ही नहीं जुड़ते, बल्कि दो परिवार एक साथ आते हैं और समाज भी एक साथ आता है। विवाह के बंधन में बंधे वर-वधु सुख-शांति से रहें, ईश्वर की कृपा उन पर बनी रहे, मंगेतर और वर प्रेम से रहें और दोनों परिवारों के बीच प्रेम और सद्भाव बढ़े, यही मेरी कामना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान देवास जिले की जिला पंचायत खातेगांव, नर्मदापुरम की जिला पंचायत केसला, नरसिंहपुर की जिला पंचायत छिहली, बैतूल की जिला पंचायत आठनेर,

बेटियों की आंखों में आंसू नहीं, चेहरे पर मुस्कान होनी चाहिए

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत नवविवाहितों को 49 हजार रुपये चेक के माध्यम से दिये जा रहे हैं. इससे बेटी और दामाद अपनी जरूरत और पसंद के हिसाब से सामग्री खरीद सकेंगे। यह एक नया घर शुरू करने का प्रस्ताव है। विवाह की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की जाती है। राज्य सरकार ने इस योजना को व्यवस्थित रूप दिया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि बेटियों की आंखों में आंसू नहीं चेहरे पर मुस्कान हो। उन्होंने ‘मामा की दुआएं लेती जा- जा तुझ को सुखी संसार मिले’ गीत गुनगुनाकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।

शादी समारोह में मंत्री, सांसद, विधायक और जनता शामिल हुई।

खातेगांव (देवास) में 501, केसला (नर्मदापुरम) में 353, चिहली (नरसिंहपुर) में 190, आठनेर (बैतूल) में 401, नालछा (धार) में 144 और राहतगढ़ (सागर) में 409 मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत कुल इस तरह कपल परिणय सूत्र में बंध गया। पंचायत के जिला मुख्यालय पर आयोजित गोष्ठियों में प्रभारी मंत्री एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुए. राहतगढ़ में राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद श्री राज बहादुर सिंह, विधायक श्री प्रदीप लारिया, आठनेर में स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री एवं बैतूल जिले के प्रभारी श्री इंदर सिंह परमार, सांसद श्री. कार्यक्रम में नालछा सांसद दुर्गादास उइके छतर सिंह दरबार, विधायक नीना विक्रम वर्मा, खातेगांव विधायक आशीष शर्मा व केसला विधायक प्रेम शंकर वर्मा उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत प्रदेश में 6 लाख 10 हजार से अधिक जोड़ों का विवाह हुआ

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत प्रदेश में अब तक छह लाख से अधिक जोड़ों का विवाह हो चुका है। योजना के तहत अब तक 1,556 करोड़ रुपये के लाभ वितरित किए जा चुके हैं। इस योजना में 5 हजार 71 हजार, मुख्यमंत्री निकाह योजना में 20 हजार 772, कल्याणी विवाह योजना में 1559 और विकलांग जन विवाह योजना में 16 हजार से अधिक विवाह संपन्न हुए।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button