राज्यमध्य प्रदेश
Trending

अवैध परिवहन की रोकथाम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल, मुख्यमंत्री श्री चौहान की जिला विभाग के साथ बैठक ….

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिला खनिज फाउंडेशन की निधि से किये जाने वाले कार्यों की स्वीकृति एवं अनुमति की प्रक्रिया सरल हो. यह सुनिश्चित किया जाए कि जनहित व विकास कार्य शीघ्र पूर्ण हों। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय में जिला खनिज प्रतिष्ठान की बैठक को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला खनिज फाउंडेशन के संसाधनों का उपयोग जिलों में खेलकूद एवं पर्यटन सुविधाओं के विकास के साथ-साथ सामुदायिक महत्व के एवं अन्य जनहितकारी अधोसंरचनाओं के निर्माण में किया जाना चाहिए. इस अवसर पर खनिज साधन मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर सचिव वित्त श्री अजीत केसरी और प्रमुख सचिव खनिज साधन श्री निकुंज श्रीवास्तव उपस्थित थे.

बताया गया कि अवैध परिवहन को रोकने के लिए प्रदेश में मानवरहित एआई आधारित चैक गेट स्थापित किये जायेंगे. एनजीटी ने इसकी मंजूरी दे दी है। जिला खनिज प्रतिष्ठान में वर्ष 2015-16 से 2022-23 के मध्य 05 हजार 657 लाख से अधिक क्राउन का संग्रहण किया गया। इस वजह से विभिन्न जिलों में परियोजनाओं को क्रियान्वित किया जाता है। बैठक में स्थापना के साधनों सहित जिलों में चल रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी दी गयी.

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button