मध्य प्रदेशराज्य
Trending

भोपाल के गौरव दिवस पर युवाओं में दिखा जोश, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल के गौरव दिवस पर नागरिकों को दी बधाई….

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह भोज ताल वीआईपी रोड स्थित राजा भोज प्रतिमा पर भोपाल गौरव दौड़ से रवाना हुए। इस दौड़ में भोपाल के नागरिकों विशेषकर युवाओं ने उत्साह से भाग लिया। राजा भोज प्रतिमा से भोपाल बोट क्लब तक लगभग 3 किमी की भोपाल गौरव दौड़ में अनगिनत नागरिकों ने भाग लिया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल के गौरव दिवस पर नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि देश की आजादी के समय 15 अगस्त 1947 को भोपाल आजाद नहीं हुआ था. तत्कालीन नवाब ने तब भोपाल रियासत को भारतीय संघ में विलय करने से इनकार कर दिया था। इसके लिए नागरिकों को संघर्ष करना पड़ा और फ्यूजन आंदोलन के फलस्वरूप अनेक सेनानियों के बलिदान के बाद ही 1 जून, 1949 को भोपाल स्वतंत्र हुआ। इस आंदोलन में युवा शहीद रायसेन के बोरास जिले में भी हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विलय आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, भोपाल की महापौर सुश्री मालती राय, पूर्व महापौर श्री आलोक शर्मा, भोपाल संभागायुक्त श्री मल सिंह, भोपाल कलेक्टर श्री आशीष सिंह, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे।

भोपाल को नंबर वन बनाओ

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज भोपाल के हजारों युवा और नागरिक गर्व और उत्साह के साथ गौरव दौड़ में भाग ले रहे हैं. भोपाल को सबसे स्वच्छ राजधानी शहर का दर्जा प्राप्त है। अब भोपाल को भारत का सबसे स्वच्छ शहर बनना है। हमारा भोपाल स्वच्छ शहर हो, हरा भरा शहर हो, यह हम सबका निर्णय होना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वे एक दिन में तीन पौधे लगा रहे हैं। पर्यावरण संरक्षण में नागरिकों विशेषकर युवाओं की भागीदारी बढ़ रही है। भोपाल शहर राजा भोज की नगरी, महारानी कमलापति की नगरी और हम सबकी नगरी है। सब मिलकर भोपाल को हरा-भरा और स्वच्छ बना रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गौरव दिवस पर इस गौरव दौड़ में युवाओं का अपार उत्साह देखने को मिलता है. ऐसा लगता है मानो पूरा भोपाल दौड़ रहा है। आइए हम सब मिलकर भोपाल को आगे बढ़ाने का संकल्प लें। इसके लिए हर नागरिक को कुछ नेक काम करने चाहिए। कम से कम एक काम करने की जिम्मेदारी लें। इनमें स्वच्छता, वृक्षारोपण, बालिका शिक्षा, ऊर्जा की बचत, बिजली की बचत आदि शामिल हैं। सरकार के साथ-साथ समाज को विकास कार्यों में भागीदार बनना चाहिए। आज के कार्यक्रम में फ्यूजन आंदोलन के कर्मठ देशभक्त श्री भाई रतन कुमार के परिवार से डॉ. आलोक गुप्ता और श्रीमती अनुराधा गुप्ता भी शामिल हुए. प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान अन्य जनप्रतिनिधियों सहित गुब्बारों को छोड़कर भोपाल गौरव दौड़ से निकले और स्वयं इस दौड़ का हिस्सा बने। कार्यक्रम की मेजबानी की जिम्मेदारी लोकप्रिय भोपाल आरजे को दी गई। भोपाल टीम के नेतृत्व में गौरव दाउद ने भोपाल के नए और पुराने हिस्सों से नागरिकों की व्यापक भागीदारी देखी।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button