सदस्यता अभियान शुरू : झारखंड में बीजेपी ने रविवार को अपने बड़े सदस्यता अभियान की शुरुआत कर दी। झारखंड बीजेपी के प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने गिरिडीह जिले के खोरन गांव में इस अभियान का आगाज किया। मरांडी ने एक्स पर लिखा, “मैंने अपने धनवार विधानसभा क्षेत्र के बेलवाना पंचायत के खोरन में संगठन के सदस्यता अभियान के महापर्व के डिवीजनल स्तर के कार्यशाला में भाग लिया।”
उन्होंने दावा किया कि कार्यशाला में सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली। बीजेपी के एक पदाधिकारी ने बताया कि राज्य भर में 5,628 केंद्रों पर यह अभियान शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने इस अभियान के दौरान लगभग 60 लाख सदस्य बनाने का फैसला किया है, क्योंकि पार्टी को हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में 59 लाख से अधिक वोट मिले थे। बीजेपी कार्यकर्ता गांवों और ब्लॉकों में हर घर जाकर लाखों लोगों को पार्टी से जोड़ेंगे।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमर कुमार बाउरी ने कहा कि बीजेपी समर्थक और शुभचिंतक वेबसाइट लिंक या टोल-फ्री नंबर के जरिए ऑनलाइन भी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस अभियान के बाद 2 जनवरी से 15 जनवरी तक सक्रिय सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद 1 फरवरी से 10 फरवरी के बीच बूथ स्तरीय समितियों का गठन किया जाएगा। 20 फरवरी से 25 फरवरी तक मंडल समितियों और फरवरी के अंत तक जिला समितियों का गठन किया जाएगा। बीजेपी ने 2 सितंबर को अपने राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत की थी, जिसमें झारखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर जैसे कुछ राज्यों को चुनावों के कारण शामिल नहीं किया गया था।