राजनीति
Trending

एलपीजी की बढ़ती कीमतों पर दानवे का हमला—’भक्त अब औरंगज़ेब की मजार पर जाएं!’

केंद्र सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी करने पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता अंबादास दानवे ने सोमवार को तीखा हमला बोला। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो लोग केंद्र सरकार के अंधभक्त हैं, उन्हें औरंगज़ेब की कब्र खोदकर इस बढ़ोतरी का स्वागत करना चाहिए। सोमवार को घरेलू गैस यानी एलपीजी की कीमत पूरे देश में 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दी गई। इसके साथ ही सीएनजी भी 1 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई है। वहीं सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल पर टैक्स बढ़ाकर अपने राजस्व को बढ़ाने का रास्ता चुना है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए अब दिल्ली में 14.2 किलो का गैस सिलेंडर 503 रुपये की जगह 553 रुपये में मिलेगा, जबकि आम ग्राहकों के लिए यही सिलेंडर अब 853 रुपये का पड़ेगा।

दानवे ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “जो लोग सरकार के भक्त हैं, उन्हें औरंगज़ेब की कब्र खोदनी चाहिए, उसकी मजार की बातें करते रहना चाहिए और इस जेब पर सीधा असर डालने वाले फैसले का तालियों से स्वागत करना चाहिए। और साथ ही ‘जय श्री राम’ भी बोलना चाहिए।” गौरतलब है कि महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के खुलताबाद इलाके में स्थित मुग़ल बादशाह औरंगज़ेब की कब्र को लेकर कुछ लोगों ने उसे हटाने की मांग की थी, जिससे राज्य में तनाव की स्थिति बन गई थी। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि गैस की कीमतों में यह बढ़ोतरी 8 अप्रैल से लागू होगी। उनका कहना है कि इनपुट कॉस्ट यानी लागत बढ़ने की वजह से यह फैसला लेना पड़ा है। उज्ज्वला योजना के गरीब लाभार्थी और आम उपभोक्ता—दोनों ही इस बढ़ोतरी की चपेट में आएंगे।

Related Articles

Back to top button