
ओडिशा में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचारों को लेकर कांग्रेस की चिंता, जांच के लिए समिति गठित
कांग्रेस ने दावा किया है कि ओडिशा में हर दिन कम से कम सात महिलाओं के खिलाफ अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने एक फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी बनाई है, जो इन मामलों की जांच करेगी। कांग्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि बीजेपी सरकार के पिछले आठ महीनों में राज्य में महिलाओं पर अत्याचार के करीब 1,600 मामले दर्ज हुए हैं।
कांग्रेस की नई पहल
ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (OPCC) के नए अध्यक्ष भगत चरण दास ने इस सात सदस्यीय समिति का गठन किया है, जिसकी अगुवाई पूर्व मंत्री नगेन्द्र प्रधान करेंगे। इस टीम में तीन महिला सदस्यों को भी शामिल किया गया है, जो अलग-अलग जिलों में जाकर घटनाओं की पड़ताल करेगी।
कौन-कौन हैं इस जांच कमेटी में?
समिति में नगेन्द्र प्रधान के अलावा पूर्व विधायक सुजीत पाधी, विधायक सोफिया फिरदौस और सत्यजीत गमांग, एआईसीसी महिला कांग्रेस सचिव सस्मिता बेहरा, और पार्टी नेता मानस मलिक व लिपिका माजी शामिल हैं।
जिलों का दौरा करेगी टीम
कांग्रेस के मीडिया समन्वयक दीपक कुमार महापात्रा ने बताया कि यह समिति जल्द ही विभिन्न जिलों का दौरा करेगी, घटनास्थलों की जांच करेगी और इन मामलों से जुड़ी विस्तृत रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेगी।